ऋषिकुल जागोस में खेल महोत्सव सम्पन्न,कबड्डी और वालीवाल में द्रोण व व्यास हाउस बने विजेता

ऋषिकुल जागोस में खेल महोत्सव सम्पन्न,कबड्डी और वालीवाल में द्रोण व व्यास हाउस बने विजेता

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | हरियाणा के सोनीपत की प्रसिद्ध ऋषिकुल विद्यापीठ के फाउंडर शिक्षाविद एसके शर्मा द्वारा अपने पैतृक ग्राम जागोस में संस्थापित तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित ऋषिकुल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव आज धूमधाम से संपन्न हो गया | कबड्डी के फाइनल में द्रोण हाउस ने जीत हासिल की, वहीं वालीवाल में व्यास हाउस उम्दा प्रदर्शन कर रोमांचक मैच में विजयी रहा |

वहीं 800 मीटर दौड में शाइलम ने व्यास हाउस के लिए प्रथम तथा द्रोण हाउस के लिए मोहन ने दूसरा तथा पतंजलि के लिए गौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | 

छोटे बच्चों की 50 मीटर रेस, स्पून रेस तथा 100 मीटर की रेस भी कराई गई | इन सभी रेस के लिए दौडते बच्चे सभी को अच्छे लग रहे थे तथा हर कोई इन बच्चों का मनोबल बढ़ाने में लगा दिखाई दिया | इन प्रतियोगिताओं में मासूम ऋतिका कक्षा 2 व कीर्तिका कक्षा 3 को खूब वाहवाही मिली |

दो खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा, मदनपाल, राजकुमार, मोनिका शर्मा, शैली त्यागी, बृजेन्द्र कुमार, नेहा पंवार, अश्विनी, संगीता शिवकुमार, अंशू आदि का सक्रिय सहयोगी रहा |