जनरेटर के टायर में हवा डालते समय फटा पहिए का रिंम युवक हुआ घायल बड़ा हादसा होने से टला।

जनरेटर के टायर में हवा डालते समय फटा पहिए का रिंम युवक हुआ घायल बड़ा हादसा होने से टला।


मवाना इसरार अंसारी। सोमवार को नगर के मेरठ रोड पर पुलिस चौकी के समीप 1 टायर पंचर की दुकान पर जनरेटर के पहिए में हवा डालते समय तेज आवाज के साथ पहिए का रिम फ़ट गया रिम फटने से हवा डाल रहा युवक घायल हो गया तेज आवाज से टायर पंचर की दुकान में भीड़ एकत्रित हो गई घायल युवक का एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया। बता दें कि नगर के मेरठ रोड पर बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप ग्राम भैंसा निवासी अनुज टायर पंचर का कार्य करता है सोमवार को जनरेटर मैं लगे स्कूटर के पहियों में हलवा डलवाने के लिए एक व्यक्ति पहुंचा इस दौरान पंचर की दुकान पर कार्यत अनुज जनरेटर के पहियों में हवा डालने लगा पहिए के रिम की हालत जर्जर होने के चलते पहिए का रिंम तेज आवाज के साथ फट गया रिम फटने से हवा डाल रहे युवक के हाथ में चोट आई इस दौरान तेज आवाज सुनकर आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा आस-पड़ोस के व्यापारी भी दौड़ पड़े दुकान स्वामी ने आनन-फानन में युवक को भैंसा रोड पर स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां युवक का उपचार कराया दुकान स्वामी ने बताया कि जनरेटर के पहियों के रिमो की हालत जर्जर होने के चलते पहिए हवा का प्रेशर नहीं रोक पाए जिस कारण रिम फट गया दुकान स्वामी ने युवक का उपचार करा कर उसे घर भेज दिया।