बाइक सवार से लूट दी तहरीर

बाइक सवार से लूट  दी तहरीर

फलावदा सशस्त्र बदमाशों ने नेडू मार्ग पर नंगला काटर के पास बदमाशों ने बाइक सवार से बीस हजार रुपये की नकदी व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

क्षेत्र के गांव नेडू निवासी अमित पुत्र ऋषि पाल कस्बे मे फास फूड की दुकान करता है वह बुधवार को शाम करीब नो बजे अपनी दुकान बंद करने के बाद अपनी बाइक संख्या डीएल 9एस ए एक्स 8579 सवार होकर अपने गांव नेडू जा रहा था जैसे ही अमित नंगला कट्टर के समीप पहुंचा निर्माणाधीन मकान से निकलकर तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया तथा मारपीट करते हुए उससे बीस हजार रुपये की नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट का अमित द्वारा  विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गया अमित ने किसी राहगीर की मदद से 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी मोके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र भेजा। घटना के संबंध में अमित ने तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।