कैंप कमांडेंट ने कैडेट्स को फायरिंग प्रशिक्षण के साथ कंपास के प्रयोग का अभ्यास कराया।

कैंप कमांडेंट ने कैडेट्स को फायरिंग प्रशिक्षण के साथ कंपास के प्रयोग का अभ्यास कराया।

मवाना इसरार अंसारी। बृहस्पतिवार को नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज परिसर मवाना में 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक संचालित 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज छठे दिन दिन एनसीसी कैडेट्स को गार्ड ऑफ ऑनर, खुली लाइन-निकट लाइन, फायरिंग के प्रशिक्षण के साथ-2 कम्पास का प्रयोग करना सिखाया गया। कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल वीके कालरा ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुए व्यक्तित्व विकास के टिप्स देते हुए जीवन में व्यक्तित्व विकास की महत्ता पर प्रकाश डाला। डिप्टी कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल आदित्य चौधरी ने कैडेटस को सम्बोधित करते अपने अन्दर नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेना में प्रत्येक जिम्मेदारी नेतृत्व करने की क्षमता का आंकलन करने के पश्चात ही मिलती है। यदि आपको आगे बढ़ना है तो स्वयं के अन्दर नेतृत्व क्षमता विकसित करनी ही होगी। सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने बताया की ट्रेनिंग प्रोग्राम के अनुसार कैडेट्स को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है सभी कैडेट्स पूर्ण मनोयोग से सीख रहे हैं जो कि भविष्य में बी अथवा सी प्रमाण पत्र परीक्षा में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट चन्द्रप्रताप, लेफ्टिनेंट बलराज, प्रथम अधिकारी राजेंद्र रहमापुर, द्वितीय अधिकारी विरेन्द्र सिंह, तृतीय अधिकारी विनय कुमारी, बीएचएम विनोद कुमार प्रधान सहायक रजनीश कोहली आदि उपस्थित रहे।