शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे व्यापारी साप्ताहिक बंदी के चलते खुल रही दुकाने।

शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे व्यापारी साप्ताहिक बंदी के चलते खुल रही दुकाने।

ब्यूरो इसरार अंसारी

मवाना शासन द्वारा बहसूमा में बुधवार को सप्ताहिक बंदी का आदेश हुआ था। लेकिन बहसूमा में कुछ दुकानदार शासन का आदेश नहीं मान रहे हैं। जिसके चलते बेखौफ होकर दुकान खोल रहे हैं।वही अपने प्रतिष्ठान बंद किए हुए दुकानदार भी इसकी आलोचना कर रहे हैं बुधवार में साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद भी झुनझुनी बाईपास तिराहे पर IFFCO पेस्टिसाइड की दुकान खुली हुई है।उसे यह आदेश कोई मायने नहीं रखती। इन दुकानों को विभाग कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं बुधवार को कुछ दुकानें बेखौफ होकर खुली हुई है जब पुलिसकर्मियों से कुछ सम्मानित लोगों ने दुकान खोलने की बात कही तो टका सा जवाब मिला कि दुकान बंद करवाने या खुलवाने उनके हाथ में नहीं है। इसका विभाग अलग है।जब विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया यदि अधिकारी भी सम्मानित नागरिकों का फोन नहीं उठाएंगे तो यह समस्या का समाधान कौन करेगा यह मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या कहते हैं मवाना एसडीएम
एसडीएम मवाना अखिलेश कुमार का कहना है। कि नगर में यदि बुधवार में दुकान खुलती है। तो उसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं अधिशासी अधिकारी बहसूमा
अधिशासी अधिकारी नवीन राय का कहना है। कि जो दुकान खुली हुई है।वह दुकान नगर पंचायत की सीमा से बाहर है। यदि वह दुकान सीमा के अंदर आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।