हादसों को दावत दे रही नगर में चल रही अवैध ई-रिक्शा ओवरलोडिंग करने से नहीं डरते चालक।
मवाना इसरार अंसारी। सोमवार को नगर के मेन रोड पर सवारियों से भरी ई-रिक्शा चलते-चलते अचानक पलट गई ई-रिक्शा पलटने से कई सवारी मामूली रूप से घायल हो गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया आने जाने वाले राहगीरों ने किसी तरह ई-रिक्शा को सीधा किया। बता दें कि नगर क्षेत्र में अवैध ई रिक्शाओं की भरमार है ई रिक्शा चालकों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ई-रिक्शा की क्षमता को भूल ओवरलोडिंग भाड़े का सामान भरकर रोड पर हादसों को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं बहुत सी ई रिक्शा ऊपर तो नाबालिक युवक चालक की भूमिका निभा रहे हैं जबकि अधिकतर ई रिक्शा चालकों पर नाही ड्राइविंग लाइसेंस है और ना ही ड्राइविंग का कोई अनुभव जिसके चलते आए दिन ई-रिक्शा उसे हादसे हो रहे हैं शासन प्रशासन का भी इस और ध्यान नहीं है। चंद रुपयों के लालच में ई रिक्शा चालक अनजान लोगों को लेकर कहीं भी जाने को तैयार है इसी के चलते पूर्व में ई रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक चाय आदि में नशीला पदार्थ पिलाकर ई रिक्शा लूटने की घटनाएं घट चुकी है। इसके बावजूद भी नगर में अवैध ई-रिक्शा ओं की भरमार है सोमवार को नगर के मेरठ रोड बस स्टैंड पुलिस चौकी के समीप सवारियों से भरी एक ई-रिक्शा पलट गई जिस में बैठी सवारीयों को हल्की फुल्की चोट आई गनीमत रही के ई-रिक्शा सड़क की साइड में थी अगर ई रिक्शा रोड के बीचो बीच होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था आने जाने वाले राहगीरों ने किसी तरह ई रिक्शा को सीधा किया और घायल सवारियों ने निजी चिकित्सकों के यहां अपना उपचार कराया।