डीएपी की अनुपलब्धता से दुखी और क्षुब्ध किसानों ने गेहूं की बुवाई में देरी के लिए अधिकारियों को चेताया

डीएपी की अनुपलब्धता से दुखी और क्षुब्ध किसानों ने गेहूं की बुवाई में देरी के लिए अधिकारियों को चेताया

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | पिछले बीस दिन गेहूं की बुवाई के लिए तैयार किसानों को डीएपी का इंतजार अब दुखने लगा है और वे शासन प्रशासन की लेटलतीफी से क्षुब्ध हैं तथा आक्रोशित भी हैं |

 तहसील क्षेत्र के बिनोली एफपीओ के सभापति देवेंद्र राणा के नेतृत्व में किसानों ने जनपद बागपत के भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप पाल से इस संबंध में मुलाकात की तथा हुंकार भरते हुए कहा कि, जनपद बागपत में किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद उपलब्ध न कराना अब बर्दाश्त के बाहर है, अविलंब उपलब्ध कराया जाए , क्योंकि किसानों की गेहूं की बुवाई दिन प्रतिदिन प्रभावित होती जा रही है | किसान बेहद परेशान हैं | 

किसानों ने पीआर कोऑपरेटिव मोहसिन जमील को भी समस्याओं से अवगत कराया तथा किसान नेता व बिनोली एफपीओ सभापति देवेंद्र राणा ने उन्हें भी सभी सहकारी समितियों में डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की | इस अवसर पर उनके साथ सैकड़ों किसान मौजूद रहे |