मुबारिकपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर लम्बे समय से बंद ,मरीज परेशान, ग्रामीण द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। निकट के गाँव मुबारिकपुर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर सीएचओ के मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण लम्बे समय से बंद है, लेकिन इसके बावजूद विभाग वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करा पाया है ।ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियो शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है।
बता दें कि, प्रदेश सरकार ने गांवो में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए है। इनमें कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर यानि सीएचओ की तैनाती की गई है, लेकिन मुबारिकपुर के आरोग्य मंदिर में तैनात सीएचओ लम्बे समय से मातृत्व अवकाश पर है, जिस वजह से केन्द्र बंद रहता है और मरीज चक्कर काट कर वापस चले आते हैं। ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियों से सीएचओ के अवकाश से लौटने तक वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि, स्वास्थ्य अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था करा दी जाएगी।