सर्दियां शुरू होते ही कोहरे ने दी दस्तक सूर्यउदय होने पर छटा कोहरा अलाव जलाते दिखे लोग।

सर्दियां शुरू होते ही कोहरे ने दी दस्तक सूर्यउदय होने पर छटा कोहरा अलाव जलाते दिखे लोग।


मवाना इसरार अंसारी। दिसंबर माह के चलते दिन-ब-दिन ठंड अपने तेवर दिखाने लगी है जिसके चलते घरों में ही नहीं व्यापारी भी अलाव के सहारे लोगों की सुबह बीती सूर्य उदय होने पर कोहरा छटना शुरू हुआ तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि रविवार को सर्दी के सीजन के पहले कोहरे ने दस्तक देते हुए लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है जहां सुबह के समय सूर्य उदय होने से पहले लोग कड़ाके की ठंड से जूझते नजर आए तो वही सूर्य देवता के प्रकट होने के बाद कोहरा छटना शुरू हुआ तब कहीं दोपहर तक लोगों ने राहत पाई। दिन निकलते ही नगर में चारों और घना कोहरा छा गया लेकिन सूर्य देवता कोहरे पर विजय पाकर कोहरे की चादर को हटा दिया तब लोगों ने धूप में बैठकर ठंड से राहत पाई। वही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर ही अलाव जलाकर सुबह का समय बिताया व्यापारी सतीश बंटी रोहन आदि ने बताया कि दिसंबर माह में ठंड शुरू होने से काम धंधे भी मंदे होने लगे हैं। क्योंकि ठंड के कारण गांव देहात से लोग नगर में नहीं पाते हैं जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होना शुरू हो गया है और व्यापारियों को अलाव के सहारे सुबह का समय बिताना पड़ा।