व्यापार मंडल बहसूमा ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  

व्यापार मंडल बहसूमा ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  

व्यापार मंडल बहसूमा ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  

बहसूमा(मेरठ) व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिंघल के नेतृत्व में नगर पंचायत बहसूमा अधिशासी अधिकारी नवीन राय को एक ज्ञापन सौंपा।

 शुक्रवार को व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल नगर पंचायत पहुंचा जहां व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिंघल के नेतृत्व में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नवीन राय को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि नगर पंचायत ठेकेदार द्वारा कैलाशपुरी स्थित बटावली खतौली रोड पर जो पीडब्ल्यूडी द्वारा काली सड़क के किनारे पर नगर पंचायत ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य चल रहा है। उसमे ठेकेदार द्वारा रोड से 4 से 5 इंच सड़क से ऊपर टाइल्स लगाई जा रही है। जिसके कारण स्कूटर मोटरसाइकिल व अन्य वाहन गिरने व नगरवासी एवम् क्षेत्रवासीयो और बाजार में आने वाले उपभोक्ताओं को ठोकर लगने से एवं भविष्य में बारिश को मद्देनजर रखते हुए बारिश का पानी भरा रहेगा जिसके कारण सड़क छतिग्रत हो जायेगी व लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।बटावली रोड़ स्थित रविदास धर्मशाला एवं कॉलोनी में पहले सड़क से दो-दो फीट ऊंचे नाले का निर्माण कराया गया जो कि पानी निकासी में असमर्थ है जिसके कारण सड़कों प्लॉट मकान एवं दुकानों में पानी भरा हुआ है। अतः ठेकेदार को तुरंत सड़क के लेवल के अनुसार ही इंटरलॉकिंग टाइल्स को लगवाये। आने जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने विषय को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही की और तुरंत कार्य रुकवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल संरक्षक प्रमोद गर्ग, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष सिंघल, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष करनैल सिंह, मीडिया प्रभारी अतुल भाटी, महेश अजरारिया, उपाध्यक्ष विनीत अहलावत, लघु उद्योग अध्यक्ष आदेश सोनी, विपुल अग्रवाल, जयपाल, इमरान मलिक, अर्जुन सर्राफ, संजय शर्मा, इसरार, मलिक आदि उपस्थित रहे।