बारिश के कारण सड़क के बीचो-बीच भरा पानी लोगों का निकलना हुआ दूभर।

बारिश के कारण सड़क के बीचो-बीच भरा पानी लोगों का निकलना हुआ दूभर।


 बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। पानी की निकासी नहीं होने के चलते सड़क के बीचो बीच बारिश के होने के कारण जलभराव हो गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें कई वाहन तो गड्ढों में गिरकर क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं। नगर पंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ठेकेदार द्वारा लगाई गई इंटरलॉकिंग सड़क को सड़क किनारे उठा दी गई। जिससे पानी की निकासी नाले में नहीं हो रही है। जिसके चलते सड़क के बीच भी जलभराव हो रहा है। नागरिकों ने नगर पंचायत के अधिकारियों से पानी से निजात दिलाने की मांग की है। बताते चलें कि एक माह पहले बटावली रोड पर सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य किया गया था। जिसमें ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे इंटरलॉकिंग को ऊंची उठा दी गई। जिसके कारण पानी बीचोंबीच जल भरा हो गया। जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो उसमें वाहन चालक गिरकर घायल हो गए। नागरिक उदयवीर सिंह, आजम, समसुदीन, कवरपाल सिंह, डॉक्टर पवन गोयल, अमन, मोहन उपाध्याय आदि का कहना है कि यदि नगर पंचायत समस्या का समाधान नहीं करती है तो यहां पर मच्छर पनप जाएंगे और बीमारी भी पैदा हो जाएगी। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने की मांग की। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवीन राय का कहना है कि कर्मचारियों को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करेंगे।