मवाना पुलिस ने हिरासत में लिया अवैध पशु कटान का आरोपी संबंधित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

मवाना पुलिस ने हिरासत में लिया अवैध पशु कटान का आरोपी संबंधित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

थाना प्रभारी से फोन पर वार्ता करने पर मुकदमा दर्ज होने की बात कही गई नहीं हुआ प्रेस नोट जारी मीडिया से रखी गई परदादारी क्या बरामदगी हुई पूछे जाने से पहले ही फोन हुआ कट ऑफ,,

 मवाना इसरार अंसारी। प्रदेश के

सीएम योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट दिशा निर्देशो के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे हैं। बीते लगभग डेढ़ माह में मवाना थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में जेल भेज दिया गया है। चंद माह पूर्व मवाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित अटोरा रोड से चार लोगों को अवैध कटान करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था जिसका प्रेस नोट जारी किया गया था। वही थाना प्रभारी अजय कुमार के कार्यकाल से पहले गुप्त सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मवाना से ट्रांसफर हो चुके एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने उन चारों तस्करों पर गोवध अधिनियम की धारा लगाने का भेय बैठा दिया जिसके बाद मोटी धनराशि लेकर पशु क्रूरता अधिनियम में चालान कर दिया गया था। इसके बाद थाना प्रभारी अजय कुमार ने अवैध मीट कटान करने वाले बूचड़खाना पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 3 दिन पूर्व तेलियों वाले कुएं के समीप से एक युवक को 60 किलो मांस व पशु काटने के उपकरणों के साथ 9700 रुपए की नगदी के साथ दबोचा था तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में जेल भेज दिया था। इसके बाद मंगलवार को थाना मवाना पुलिस ने खलील चौक स्थित इस्लामिया मदरसे के सामने से हासिम पुत्र रशीद को भैंस काटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी अजय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन थाना पुलिस द्वारा इस मामले में कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है और फोन पर थाना प्रभारी से वार्ता करने पर केवल मुकदमा दर्ज होने की बात कही गई बाकी जानकारी पूछने से पहले ही थाना प्रभारी ने फोन काट दिया और जानकारी देने से बचते दिखाई दिए? बताते चलें कि थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा लगातार बूचड़खाने संचालित करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते थाने के मठाधीशो की शह पर चलने वाले बूचड़खाने व दलालों की चांदी कटनी बंद हो गई है। नगर में चुनौती बने अवैध बूचड़खानो पर लगातार चल रहा थाना प्रभारी का पुलिसिया हंटर,बूचड़खाने के संचालकों व दलालों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर में लगातार संचालित होने वाले बूचड़खाने मवाना में लगातार चुनौती बने रहते हैं मवाना नगर में तथा आसपास के गांवों में चोरी छिपे अवैध कटान होता रहता है। लेकिन अवैध कटान पर हो रही कार्यवाही के चलते कटान माफियाओं में डर का माहौल है। तथा इन माफियाओं को संरक्षण देने वाले दलालों में भी हड़कंप की स्थिति पनप रही है।