नाव दुर्घटना रोकने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

नाव दुर्घटना रोकने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

हापुड़

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गंगा के किनारे होने वाली नाव दुर्घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी के घाटों पर डूबने के कारण होने वाली जन हानी की घटनाओं को कम किए जाने हेतु जनता में जागरूकता लाए एवं उनको आवश्यक सावधानियों के बारे में भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जहां भी स्थाई /अस्थाई घाटों पर नाव चलाने का कार्य नियमित रूप से किया जाता है वहां पर पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई जाए और सभी नौका यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनना भी अनिवार्य किया जाए। इस कार्य के लिए तहसील गढ़मुक्तेश्वर में कितनी नाव सरकारी व प्राइवेट तथा कितने नाविक हैं ? इनके पास नाव चलाने का प्रशिक्षण है या नहीं इन सबकी जानकारी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें ले तथा यह भी देखें कि एक नाव में क्षमता से अधिक लोगों को ना बैठाया जाए और समय-समय पर उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर नाविकों को प्रशिक्षण प्राप्त कराते रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी होटल , लॉज और कोचिंग सेंटरों पर आग से बचाव हेतु उपकरण है या नहीं यह सुनिश्चित कर लें और सिनेमाघरों व स्कूलों में भी फायर के उपकरण होने चाहिए। विकास से संबंधित कार्यक्रमों में आपदा संबंधी विषय को भी जोड़ा जाए और स्थानीय पहल को बढ़ावा दिया जाए। आपदाओं को रोकने हेतु समय-समय पर बेहतर प्रयास किए जाएं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, एनडीआरफ के अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।