बाँग्लादेश के हालातों पर विपक्ष पर बरसे मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

महेन्द्र राजमण्डल प्रभारी )

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनकी कुर्सी छिनने ली के बाद से ही बांग्लादेश में हालात खराब होते जा रहे हैं।बांग्लादेश में अल्प संख्यकों (हिंदू,ईसाई व अन्य) के खिलाफ हिंसा भड़क गई है।इस मामले मे उ.प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहां बचा 90 फीसदी हिंदू वंचित समुदाय से है।

मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्षियों के मन में कोई भाव नहीं कि दुनिया के किसी कोने (बांग्लादेश) मे कोई हिंदू प्रताड़ित हो रहा हो तो उसके लिए आवाज उठा सके।मुख़्यमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विपक्ष को लगता है कि अगर वे हिंदुओं के लिए आवाज उठाएंगे तो यहां उनका वोट बैंक गिर जाएगा।मुख़्यमंत्री ने आगे कहा कि याद रखना जो बांग्लादेश मे 90 फीसदी जो हिंदू बचा है,वह दलित समुदाय से है।इस मामले में जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा।

बाँग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।बांग्लादेश हिंदू,बौद्ध,ईसाई एकता परिषद के अनुसार, देश के 64 जिलों में से 52 में हिंदुओं और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया गया है।बांग्लादेश में रहने वाले अल्प संख्यकों की आबादी इस स्थिति से बुरी तरह से दहशत मे,बेचैन और भविष्य की अनिश्चितता को लेकर डरी हुई है।बांग्लादेश हिंदू,बौद्ध,ईसाई एकता परिषद ने सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस से सुरक्षा और संरक्षण की मांग की है।