जेएमएस वर्ल्ड में भावी वैज्ञानिकों द्वारा दूसरी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हापुड़
जे एम एस वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरभि अरोड़ा उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य श्रीमती निधि मलिक प्रबंधक श्री आयुष सिंघल द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सभी विद्यार्थियों ने वर्किंग प्रोजेक्टस का प्रदर्शन किया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थीयो ने अपने अपने साइंस प्रोजेक्टस को लेकर उत्साहित नजर आए । विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अध्यापकों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। विद्यालय प्रबंधक श्री आयुष सिंघल ने सभी विद्यार्थियों के परीक्षण को खूब सराहा तथा सभी को भविष्य में विज्ञान से जुड़कर देश का नाम रोशन करने व आगे बढ़ते रहने की सीख दी। प्रधानाचार्य श्रीमति निधि मलिक ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व समझाते हुए उसके लाभ कहानी पर उनका ध्यान केंद्रित कराया तथा सावधानी रखने की सलाह दी | प्रदर्शनी में आए हुए अभिभावकों ने विद्यार्थियों के परिश्रम को खूब सराहा | अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भी प्रदर्शनी का आनंद उठाया तथा बच्चों को सराहा |