सांसद ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना के साथ किया झंडारोहण

सांसद ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना के साथ किया झंडारोहण

••भोले के जयकारों से गुंजायमान हुआ पूर मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र

••जनपद वासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |पौराणिक मान्यता लिए श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक कांवड मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं | महाशिवरात्रि का मुख्य जलाभिषेक, झंडारोहण के बाद शुरू होता है | 

झंडे के पूजन कार्यक्रम में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मुख्य रूप से मौजूद रहे | झंडारोहण रात 8.32 बजे हुआ | मंदिर के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई तथा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया ।जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी तथा सभी श्रद्धालुओं का स्वागत व अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र सहित मंदिर कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उपस्थित रहे।