बडका और आधा दर्जन गांवों के लिए रेलवे ने पहले तो स्टेशन तक सम्पर्क मार्ग दिया और अब दीवार खींचने की तैयारी!
•डेढ सौ परिवारों के मुख्य द्वार तक होंगे बंद, रेलवे स्टेशन की दूरी बढ जाएगी
••ग्राम प्रधान और सामाजिक धार्मिक संगठनों ने सांसद के सामने रखी समस्या
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | आसपास के गांवों का जहाँ बडका गाँव से सम्पर्क मार्ग खत्म होने वाला है वहीं बडका के ग्रामीणों के 150 मकानों के प्रवेश द्वार तथा आधा दर्जन से अधिक गली मुहल्ले के लोगों का स्टेशन जाने के मार्ग को बंद करने पर रेलवे आमादा | बडका गाँव के लोगों ने सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के सम्मुख रखी समस्या |
बता दें कि, रेलवे ने अपनी भूमि पर पहले वजीदपुर, सिक्का, बाम व हिलवाडी आदि करीब आधा दर्जन गांवों के लिए रेलवे स्टेशन आने वालों के लिए सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया था , लेकिन अब मार्ग को बंद कर दीवार खड़ी करने की तैयारी है, जिससे न केवल इन आधा दर्जन गांवों के लिए स्टेशन की दूरी बढ जाएगी बल्कि बडका के डेढ सौ परिवारों के मुख्य द्वार ही बंद हो जाएंगे |
ग्रामीणों की समस्या लेकर ग्राम प्रधान सहित हिन्दू जागरण मंच के मधुसूदन शास्त्री ने सांसद डॉ सत्यपाल सिंह से मिलकर पूरे गाँव की समस्या से अवगत कराया | वहीं सांसद ने अपने प्रतिनिधि को मौका मुआयना कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि, जल्दी ही समस्या का समाधान कराया जाएगा |