अंतर्जनपदीय गिरोह के 2 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर पर कई मुक़दमे दर्ज, मोटर साईकिल हुई बरामद
उरई, जालौन। एसओजी,सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कुठौन्द पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा देर शाम को जालौनी माता मंदिर के पास दंपति को गोली मारकर लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के जनपद 2 बदमाशों को जिसमें से एक जनपद औरैया का हिस्ट्रीशीटर , 25 हज़ार रुपए का ईनामिया व सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिज़वान उर्फ़ डूंडा व जनपद इटावा का हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ़ रंगोली दोनों अभियुक्तों को मुखविर की सूचना पर चेकिंग के दौरान लूटा हुए आभूषण व 23 हज़ार 412 रुपए नगद तथा अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा मोटर साइकिल चोरी की व फ़र्ज़ी आधार कार्ड सहित पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ़्तार किया गया । जिसमें दोनों हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गोली लगने से घायल है। थाना कुठौन्द क्षेत्रांतर्गत जालौनी माता मंदिर के पास शाम को एक दंपति के साथ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल कर लूट की घटना हुई थी । घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था ।एसओजी,सर्विलांस टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए घटना स्थल के आस पास से लेकर सभी आने जाने वाले रास्तों का सीसीटीवी कैमरे तथा मुखविर को एक्टिव किया व अन्य साक्ष्य एकत्र किए तथा कई पुराने अपराधियों से भी पूछताछ आदि की जिसमे कुछ लोगो के नाम प्रकाश में आये । जिनको वांछित कर पुरस्कार घोषित किया गया तथा टीम द्वारा लगातार गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था । इसी क्रम में आज मुखविर की सूचना पर जलौनी माता के पास चेकिग की जा रही थी। तभी संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई । जिसमें टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमें 25 हज़ार रुपए का ईनामिया जनपद औरैया के थाना अयाना का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त (एचएस न.31 A ) व सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिज़वान उर्फ़ डूंडा उर्फ़ लूला तथा जनपद इटावा के थाना बकेवर का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त (एचएस न.167 A) पंकज उर्फ़ रंगोली दोनों गोली लगने से घायल होने पर गिरफ़्तार हुए! अभियुक्तगणों के पास से भारी मात्रा में लूटे हुए आभूषण ,23 हज़ार 412 रुपए नगद व २ अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस , एक फर्जी आधार कार्ड (अभियुक्त पंकज) व एक चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद हुई । दोनों घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।
उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व आस पास के कई जनपदो में लूट की घटना क़ारित करना बताया गया जिसकी संबंध में जानकारी की जा रही हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम कुठौंद थानाअध्यक्ष कृष्ण पाल सरोज, एसओजी सर्विलांस प्रभारी सतेंद्र सिंह यादव, एसआई मोहित यादव, एसआई शशांक बाजपेई, ब्रजेन्द्र भदौरिया,रवि भदौरिया, श्री राम प्रजापति, अंकुश शांखवार, आकाश कुमार, विपिन दुबे टीम में शामिल रहे।