धूमधाम से निकाली गई भगवती शाकुंभरी देवी की शोभायात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने शुरू की पदयात्रा

धूमधाम से निकाली गई भगवती शाकुंभरी देवी की शोभायात्रा के बाद श्रद्धालुओं ने शुरू की पदयात्रा

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। कस्बे में पिछले 34 वर्षो से शाकुंभरी देवी पदयात्रा संघों द्वारा सैकड़ों पदयात्री मां के भवन पर जाकर झंडारोहण करते हैं , इस अवसर पर यजमानों ने भगवती की पूजा अर्चना कर कस्बे में बैंडबाजो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह स्वागत व जलपान भी कराया गया। शाम को सैंकड़ों श्रद्धालु पदयात्री भवन के लिए रवाना हुए।

 

कस्बे में श्री जय अम्बे शाकंभरी देवी पदयात्रा संघ व सकल समाज पदयात्रा संघ द्वारा श्री दुर्गा एवं शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ों यजमानों के साथ सभी देवी देवताओं की वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की गई तथा मंगल आरती कर शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में बैंड, डीजे, ढोल सहित सुंदर झांकियों ने भजनों पर नृत्य किए, शोभायात्रा पर जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए माता मोहल्ला, गंज, लक्कड़ बाजार होते हुए शील चंद इंटर कालेज पर संपन्न हुई। शोभायात्रा के तुरंत बाद सैकड़ों की संख्या में पदयात्री भगवती शाकुंभरी के भवन के लिए प्रस्थान किया।