जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 25 शिकायतें प्राप्त

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 25 शिकायतें प्राप्त

 निस्तारण करते समय गुणवत्ता का रखें ध्यान : राजकमल यादव

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया ,जिसमें आम जनमानस द्वारा कुल 25 शिकायतें दर्ज कराई गई | जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए |

 जिलाधिकारी ने कहा ,शिकायतकर्ता से शिकायत निस्तारण करने से पूर्व और शिकायत के निस्तारण के बाद भी संपर्क किया जाए कि , निस्तारण से वह संतुष्ट है या नहीं | कहा कि,जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट ना हो, शिकायत का निस्तारण नहीं माना जाएगा ,सभी विभागीय अधिकारी नियमानुसार कार्य करें। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ,अपने विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें, जिससे आम जनमानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों का लाभ अधिक से अधिक मिल सके।
उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों के संबंध में भी संबंधित को निर्देश दिए और कहा कि, आईजीआर एस पोर्टल की प्रतिदिन समीक्षा की जाए तथा प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत निर्देश दिए कि, जनपद की हर गली मोहल्ले में अधिक से अधिक सफाई हो और विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, एसडीएम खेकड़ा अपूर्वा यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह ,जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह सहित  संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बडौत में 95 शिकायतें, 2 का मौके पर निस्तारण

वहीं बड़ौत तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को जनता दरबार लगाकर नायब तहसीलदार प्रिया गर्ग ने जनता की समस्याएं सुनकर सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया | इस मौके पर राशन डीलरो के खिलाफ शिकायत का निस्तारण करने का तुरंत ही आश्वासन दिया गया |  संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायत दर्ज कराई गई जिनमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया ,बाकी शिकायत जांच के लिए भेज दी गई | कहा गया कि,जांच के उपरांत सभी शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाएगा | इस अवसर पर सभी विभागों से अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे