साइबर क्राइम,सेना के जवान व उसकी पत्नी के खाते से पौने चार लाख की ठगी

साइबर क्राइम,सेना के जवान व उसकी पत्नी के खाते से पौने चार लाख की ठगी

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। क्षेत्र के पिलाना निवासी तथा सेना में कार्यरत जवान व उसकी पत्नी के बैंक खाते से करीब पौने चार लाख की ठगी की गई। जवान के पिता ने साइबर सेल सहित सिंघावली अहीर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

 पिलाना निवासी सेवानिवृत शिक्षक योगेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, उसका बेटा अजय कुमार सेना में जम्मू में तैनात है। उसका एक खाता पिलाना स्थित केनरा बैंक शाखा में है तथा वहीं एक अन्य खाता उसकी पत्नी आशा के साथ संयुक्त रूप से है। 12 सितंबर की सुबह आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक दोनों खाते से 50 हजार रुपए छ बार लिए गए ,वहीं उसकी पत्नी के खाते से 25 हजार तीन बार निकाले गए। कुल पौने चार लाख रुपए आधा घंटे में बैंक खाते से साइबर ठगो द्वारा उड़ाए गए।  

जवान के पिता मास्टर योगेंद्र ने बागपत साइबर सेल में ठगी की शिकायत की है। साइबर सेल ने घटना की जांच कर सिंघावली अहीर थाने में रिपोर्ट दर्ज के लिए भेजी है। थाना प्रभारी बच्चू सिंह का कहना है कि, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।