गोपाष्टमी ,नगरपालिका अध्यक्षा ने की गौमाता की पूजा, माला पहनाई, आरती उतारी व गुड, चोकर खिलाया
प्रदेश स्तरीय स्वच्छ गौशाला का खिताब पाने को जुटे हैं कर्मचारी व ईओ
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे के पेयजल परिसर में स्थापित अस्थाई गौशाला में गोपाष्टमी पर हवन पूजन कार्यक्रम हुआ। माल्यार्पण, आरती कर गौमाता को गुड व चोकर खिलाया गया।
कस्बे में अस्थाई गौशाला का संचालन नगरपालिका परिषद् के तत्वाधान में किया जा रहा है। सोमवार को गोपाष्टमी पर गौशाला में हवन पूजन हुआ। नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने गौमाता की पूजा की। उनको अपने हाथों से गुड, चोकर आदि खिलाया। बताया कि, गौशाला में 92 गोवंश संरक्षित है। निकाय निधि और दानदाताओं की मदद से गौवंशों का भरण पोषण हो रहा है। शुद्ध पानी, साफ सफाई, हरा चारा, खल, चोकर आदि दिए जा रहे हैं। गोबर से कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार होता है। गौशाला में कृष्ण और गौमाता के प्रेम आधारित थीम पर वॉल पेंटिंग भी कराई गई। गौशाला को स्वच्छ गौशाला प्रतियोगिता में भी शामिल किया गया है ,जिसका परिणाम राज्यस्तर पर आएगा।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित, पशु चिकित्साधिकारी डा रवीश कसाना, व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुश जैन, इंजी सुनील कुमार, गजेन्द्र धामा, महक सिंह, संदीप प्रजापति आदि पालिका सभासद, कर्मचारी और कस्बावासी शामिल रहे।