साइबर चोर ने रटौल के युवक को लगाई 90 हजार की चपत

साइबर चोर ने रटौल के युवक को लगाई 90 हजार की चपत

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।साइबर चोरों ने रटौल के एक युवक को लॉटरी का लालच देकर 90 हजार रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए साइबर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रटौल गांव में एक युवक ,परिवार के साथ रहता है। साइबर चोरों ने उसे अपना शिकार बनाया है। युवक ने बताया कि ,उसके पास एक अज्ञात फोन काल आई। फोन करने वाले ने बताया कि, तुम्हारी एक करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। लॉटरी की रकम प्राप्त करने के लिए उसे एक बैंक खाता नंबर दिया। उसमें 5000 रुपये डालने को कहा। इसके बाद कभी किसी बहाने तो कभी किसी बहाने उससे बैंक खाते में 90 हजार रुपए डलवा लिए ,फिर फोन को स्विच ऑफ कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,मामले की जांच शुरू करा दी है। दोषी की तलाश कर कार्रवाई होगी।

News 2

युवती का पीछा करने के आरोप में युवक को पीटा

खेकड़ा।कस्बे में पाठशाला मार्ग पर गंदे नाले के पास सवारी टेम्पो से उतरी युवती से एक बाइक सवार युवक ने जबरन बात करनी चाही। युवती के शोर मचाने पर एकत्र लोगों ने युवक की धुनाई कर दी, जिससे युवक लहूलुहान हो गया। इसीबीच युवक पीछा छुडाकर भाग गया। बाद में पुलिस भी पहुंची तथा पास के सीसीटीवी से फुटेज लेकर कार्रवाई शुरू की।