किसानों की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण , एआर कोआपरेटिव को खाद की उपलब्धता के दिए निर्देश
1100 मिट्रिक टन डीएपी व एनपीके जनपद के सभी केंद्रों पर जल्द
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | किसान सेवा सहकारी समिति सरूरपुर कला का औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी राजकमल यादव जी ने इफको व डीएपी की स्थिति का जायजा लिया और ए आर कॉपरेटिव मोहसिन जमील को निर्देशित किया कि ,खाद्य स्टॉक में रहना चाहिए | गेहूं की बुवाई हो रही है किसानों को किसी तरह की समस्या ना हो | कहा कि, जिन समितियों में खाद की उपलब्धता नहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए खाद पहुंचाया जाए ,जिससे कि किसान बंधुओं को अपनी फसल बोने में समस्या का सामना ना करना पड़े | वहीं किसानों के लिए अच्छी खबर है आ, अगले दो दिनों में डीएपी और एनपीके समितियों पर पहुँच जाएगा |
जिलाधिकारी ने कहा ,जिन स्थानों पर डीएपी नहीं है, उन स्थानों पर जल्द डीएपी मंगवाई जा रही है एआर कोआपरेटिव ने बताया ,जनपद में गन्ना समिति ,सहकारी समिति ,इफको अन्य डीलरों पर 1100 एमटी फास्फेटिक (डीएपी एनपीके) कि अगले 2 दिन में उपलब्धता किसान बंधुओं की फसल को समय से बुवाई कराए जाने के उद्देश्य से पूर्ति कराई जा रही है, जिसके बाद जनपद में खाद की नहीं रहेगी |