नगर केसरी हरी सनातन शिव मंदिर में गोपाष्टमी पर का देर रात्रि तक भजन भजन

झूमे श्रद्धालु

नगर केसरी हरी सनातन शिव मंदिर में गोपाष्टमी पर का देर रात्रि तक भजन भजन

थाना भवन

नगर के श्री अमर हरि सनातन शिव मन्दिर मे गोपाष्टमी पर्व पर देर रात्री तक भजन संकीर्तन मे बडी संख्या मे श्रद्धालु नर नारियो ने सहभागिता कर पर्व मनाया

श्री अमर हरि सनातन शिव मन्दिर मे गोपाष्टमी पर्व पर सोमवार देर रात्री तक चले भजन संकीर्तन कार्यक्रम आश्रम पंचर्तीथी के महन्त स्वामी रामदेव महाराज की अध्यक्षता मे हुआ कार्यक्रम मे वृन्दावन से आये भजन गायक कन्हैया ने राधा कृष्ण, गो माता , राधे राधे, अनेक भजनो पर श्रृद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर नाचने को मजबूर कर दिया कार्य क्रम प्रारम्भ होने से पूर्व गो माता का विधी विधान से पूजन किया गया स्वामी रामदेव महाराज ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल्यवस्था मे गोचरण लीला आरम्भ की थी जिसमे उन्होंने गायो को चराने का कार्य किया था इस दौरान बहुत सारी ऐसी लीलाऐ दिखाई है जिनसे मानव जीवन का उद्धार हुआ है तब से ही गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है इस दिन गो माता की पूजा अर्चना की जाती है कार्यक्रम मे जहारवीर गोगा माढी के महन्त राम नरेश महाराज ने भी गोपाष्टमी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला शामली से आये दिनेश पाठक, रवि पाठक , प० धीरज जी ने भी अपने भजनो के माध्यम से कार्यक्रम को भक्तिमय बनाया