फोटोग्राफर से लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार
- लूटा गया कैमरा एवं मोबाइल बरामद
अवनीश शर्मा
थानाभवन- जन्मदिन पार्टी से वापस लौट रहे फोटोग्राफर से 3 बदमाशों ने कैमरा एवं मोबाइल लूट लिया था। जिसका खुलासा थानाभवन पुलिस ने करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि दो बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं। वही बदमाश के कब्जे से लूटा गया कैमरा एवं मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
थानाभवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च 2023 को थानाभवन क्षेत्र अंतर्गत गांव हसनपुर लुहारी निवासी रजनीश जो फोटोग्राफर का काम करता है वह हसनपुर लुहारी राजवाहे पटरी से रात्रि के समय अपने घर वापस लौट रहा था तभी तीन बदमाशों ने रजनीश को बंधक बनाकर उसके पास मौजूद निकोन कंपनी का एक कैमरा एवं उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी। ग्रामीणों और पुलिस ने घंटों तक मामले में छानबीन की थी, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका था। जिसके बाद शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने मामले के खुलासे का पुलिस को आदेश दिया था। पुलिस ने अब लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आबिद पुत्र बांसी गांव सोंटा रसूलपुर ने अपने साथी शेरू राव पुत्र रिफाकत एवं नफीस राव पुत्र इदरीश निवासी गण सोंटा रसूलपुर के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे से आबिद को गिरफ्तार कर लिया गया ओर थानाभवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर के निर्देशन में पुलिस ने मामले का सफल अनावरण कर दिया है एवं दो अभियुक्त शेरू एवं नफीस अभी भी फरार चल रहे हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए बदमाश पर साल 2017 में भी थानाभवन थाने में एक मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसे व उसके साथियों को पैसे की जरूरत थी। इस कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया था।