छात्र-छात्राओ को दी सदाचार, समर्पण, परोपकार की सीख
जानकारी के अनुसार शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में बुधवार को जन कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा सदाचार, आध्यात्म, समर्पण एवं परोपकार के ज्ञान के साथ-साथ विभिन्न यौगिक क्रियाओं का भी अभ्यास करना सिखाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कोरियर ने अपने सहयोगियों के साथ छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति, परोपकार, सदाचार तथा माता-पिता और गुरुजनों के आदर संबंधी विषयों को समझाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उचित तथा शुद्ध शब्दों को अपनाने पर बल दिया तथा अभद्र भाषा से बचने की सलाह दी। कुलश्रेष्ठ सैनी ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न यौगिक क्रियाओं त्रिकोणासन, ताडासन तथा आंखों की दृष्टि बढाने से संबंधित आसनों का अभ्यास कराया तथा मौसम के फल सब्जी जैसे सिंघाडा, शकरकंद तथा आंवला आदि खाने की सलाह दी। इस अवसर पर यातायात प्रभारी संजय राणा ने छात्र-छात्राओं को सडक सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए बिना लाइसेंस वाहन न चलानेतथा बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने बिना हेलमेट लगाने व लाइसेंस न होने पर जुर्माने की भी जानकारी दी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा सडक सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने तथा सदाचार संबंधी बातों को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन सतीश आत्रेय व अनिल कश्यप ने किया।