चार्जिंग में लगे मोबाइल में हुआ ब्लास्ट मोबाइल जलकर हुआ राख

चार्जिंग में लगे मोबाइल में हुआ ब्लास्ट मोबाइल जलकर हुआ राख

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। चार्जिंग मे लगे मोबाइल में हुआ ब्लास्ट मचा हड़कंप। कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ गांव निवासी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार ने बताया कि मोबाइल चार्जिंग में लगा हुआ था कि तभी अचानक मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हो गया गनीमत यह रही कि मोबाइल दूर लगा था इसलिए किसी के संपर्क में नहीं आया जिससे जान माल की कोई हानि नहीं हुई संतोष ने बताया कि वीओ(vivo )कंपनी का मोबाइल था चंदन मोबाइल शॉप से मोबाइल खरीदा था अभी मोबाइल की दो किस्तें भी बाकी थी मोबाइल फाइनेंस पर था मोबाइल से मैं सिम भी नहीं निकल पाया और मांग करते हुए कहा मेरा काफी नुकसान हुआ है इसलिए मुझे न्याय दिलाया जाए की कंपनियां क्या इसी तरह का घटिया माल बेचती रहेगी और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करती रहेगी। चार माह पहले उपभोक्ता ने मोबाइल को खरीदा था और अभी दो माह की किस्त भी बाकी थी वहीं उपभोक्ता संतोष कुमार काफी हैरान और परेशान है कि आखिर इतनी बड़ी कंपनी जिसने चौदह हजार रुपए (14000) रुपए लेकर मोबाइल को उपभोक्ता के हाथ बेचा गया था आखिर जल कैसे सकता है।