डलमऊ महोत्सव मे कलाकारों ने अपने मनमोहक नृत्य व गायन से दर्शकों का मोहा मन।
डलमऊ रायबरेली। कई वर्षो से चल रहे डलमऊ महोत्सव की परंपरा को सजोंये रखने के साथ ही इस वर्ष भी डलमऊ महोत्सव में चौथे दिन कलाकारों ने अपने रंगमंचन व अपनी मनमोहक अदाओं नृत्य कलाओं से दर्शकों के दिलों में जलवा बिखेरना शुरू किया तो पूरा पंडाल भाव विभोर होकर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भारत सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग लखनऊ के एवम करण बरेली सौजन्य से डलमऊ महोत्सव में अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर रहें है।जिसकी प्रसंशा पूरे नगर क्षेत्र में गूंज रही है जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शको की भीड़ जमा होती है दर्शकों से पूरा पंडाल खचा खच भरा रहता है।
डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत महामंडलेश्वर देवेंद्र आनंद गिरि जी महाराज के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। महोत्सव के कार्यक्रम में आये हुए कलाकारो ने जब भक्ति गीत गाया तो पंडाल मैं उपस्थित दर्शकों के मुंह से बरबस ही निकल पड़ा बहुत ही सुंदर। वही कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सांस्कृतिक दल प्रीति सिंह एंड पार्टी द्वारा ढेड़या नित्य व प्राचीन काल में होने वाली लोक परंपराओं को जीवित रखने वाले गीतों को प्रस्तुत किया। खेती किसानी के प्रचलन में गाए जाने वाले पूर्वी गीत भी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। महोत्सव के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ के द्वारा कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार पुरस्कार देते रहे। जिससे कलाकारों का हौसला अफजाई होता रहा। डलमऊ महोत्सव को सजाने और संवारने के लिए दिन-रात तत्पर रहने वाले शुभम गौड़ ने बताया कि महोत्सव के माध्यम से कस्बे के लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। प्रतिनिधि सुभम गौड़ ने आए हुए सभी दुकानदारों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील श्रेष्ठ ने किया। इस मौके नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ सभासद विनोद निषाद परवेज खान दीपू जायसवाल मुन्नू मिश्रा शिव प्रसाद साहू संतलाल भीम शंकर जयसवाल फिरोज खान ऑफिस स्टाफ लिपिक शोहराब अली सतीश जायसवाल आशीष श्रीवास्तव एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ,पूर्व सभासद पप्पू सोनकर, रज्जन सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।