परेड में 08 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नकद पुरस्कार से किया पुरस्कृत

रायबरेली। शुक्रवार की परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों के फिटनेस, व्यक्तित्व विकास, मानसिक सुदृढ़ता, उच्चस्तरीय अनुशासन, कर्तव्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी में सापेक्षिक व उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु बल्वा ड्रिल/वैपन ड्रिल/स्क्वाड ड्रिल/यातायात नियन्त्रण ड्रिल का अभ्यास कराया गया । जिसमें थाना/पुलिस कार्यालय/ पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं/डायल-112/यातायात शाखा/अग्निशमन शाखा के कुल 150 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया
इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में टोलीवार 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें प्रथम 08 विजेता पुलिस कर्मियों (02 महिला आरक्षी व 06 मुख्य आरक्षी/आरक्षी) को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुये निरन्तर कर्मठता से शारीरिक फिटनेस बनाये रखने व कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयी । पुरस्कृत किये गये पुलिस कर्मियों विवरण निम्नवत है-मुख्य आरक्षी साहब सिंह , यातायात मुख्य आरक्षी रामदास प्रजापति, आरक्षी खजान सिंह,आरक्षी शुभेन्द्र प्रताप सिंह,आरक्षी अंशुल कुमार पुलिस
आरक्षी सुशील महौली,महिला आरक्षी सुमन यादव,महिला आरक्षी रेखा कुमारी थाना सलोन रायबरेली