नगर निकाय चुनाव आते ही नेता जी हुए सक्रिय ओटर को लगे लूभाने
महराजगंज रायबरेली। लोकसभा चुनाव से पहले सेमी फाइनल माने जा रहे नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया हैं। नगर पंचायत महराजगंज में जहां 15 वर्षों से प्रभात साहू व उनकी पत्नी सरला साहू जीतती चली आ रही हैं। वही महराजगंज नगर पंचायत में इस समय प्रत्याशियों द्वारा चौराहे एव वार्डो मे होल्डिंग बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। जहां एक ओर अभी तक चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा नहीं की गई तो वहीं प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के नेताओं की अवाभगत में लगे हुए हैं। की कहीं से इन पार्टियों का समर्थन मिल जाए तो चुनावी नैय्या पार होने में कठिनाई नहीं होगी बारिश के मौसम में जैसे मेंढक निकल आते हैं वैसे ही प्रत्याशी कोई अपने आप को भावी प्रत्याशी लिख रहा है तो कोई सत्ता पक्ष के समर्थन मिलने की बात कह रहा है। अब देखने वाली बात यह है की महराजगंज नगर पंचायत में पार्टिया किन प्रत्याशियों के ऊपर भरोसा करती हैं अभी तो सीट भी नहीं घोषित हुई सामान्य होगी या फिर कोई और लेकिन महराजगंज नगर पंचायत के वार्डों में पुराने और नए नेताओं का आना जाना शुरू हो गया है। काकी पाय लागी, काका पाय लागी जैसी परिक्रमा शुरू हो गई है। देखना है की इस बार नगर निकाय चुनाव में जीत का सेहरा किसके सर सजेगा यह आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल सभी भावी प्रत्याशी अपनी अपनी गणित बैठाने में लगे हुए हैं।