राधेश्याम आर्य थे युवाओं के प्रेरणास्रोत ,स्वामी श्रद्धानंद के शुद्धि आंदोलन को गति देना जरूरी: शिवपूजन

राधेश्याम आर्य थे युवाओं के प्रेरणास्रोत ,स्वामी श्रद्धानंद के शुद्धि आंदोलन को गति देना जरूरी: शिवपूजन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।राधेश्याम आर्य की पुण्यतिथि के अवसर पर शिवपूजन विद्यालंकार के ब्रह्मत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया।इस दौरान उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद के शुद्धि आंदोलन को गति देने की आवश्यकता बताइ । यज्ञ के यजमान आर्यमित्र सपत्नीक रहे । यज्ञ के पश्चात भजनोपदेक का सुंदर कार्यक्रम हुआ । 

अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी मैं आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक सिंघल भगत जी ने की । कार्यक्रम में बहन कल्याणी आर्य के सुमधुर भजनों के माध्यम से स्वामी श्रद्धानंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।इस अवसर पर आर्य भूषण सुपुत्र स्व राधेश्याम आर्य के पूरे परिवार और आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी के संरक्षक अभिमन्यु गुप्ता प्रधान सुरेश जिंदल मंत्री मनोज आर्या सभासद कोषाध्यक्ष मनीष जिंदल पूर्व प्रधान जसपाल राणा एड बागपत के वरिष्ठ समाजसेवी मा राकेश मोहन गर्ग संजय गोयल आदि का भरपूर सहयोग रहा।