माध्यमिक के 62 विद्यालयों के शिक्षकों को माह अक्टूबर का वेतन पहली नवंबर को, डीए व बोनस भी अगले सप्ताह : वीरेंद्र सिंह

माध्यमिक के 62 विद्यालयों के शिक्षकों को माह अक्टूबर का वेतन पहली नवंबर को, डीए व बोनस भी अगले सप्ताह : वीरेंद्र सिंह

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह से माह अक्टूबर के वेतन भुगतान, बोनस तथा जुलाई से सितंबर तक की महंगाई के बिलों की समीक्षा की। वहीं डीआईओएस ने लेखाधिकारी राजन जौहरी से चर्चा कर बताया कि ,जनपद के 62 विद्यालयों के वेतन पारित कर उनके टोकन कोषागार में भेज दिए हैं। इन विद्यालयों के लगभग 1250 शिक्षकों के खातों में माह अक्टूबर का वेतन पहली नवंबर को ही पहुंच जाएगा।

 शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों व कर्मचारियों की बोनस तथा बढ़ी महंगाई के अवशेषों का भी भुगतान माह नवंबर के प्रथम सप्ताह में ही हो जाएगा। कहा कि, इस संगठन की सकारात्मक सोच के चलते शिक्षकों के वेतन भुगतान तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक में जिला मंत्री सतवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, मनोज कुमार, सोहनवीर सिंह आदि मौजूद थे।