132 केवीए के 33/11 उपकेंद्र की इनकमिंग फुंकी , चार गांवों सहित कस्बा सराय अंधेरे में डूबा, पशुओं के लिए चारा व पानी की हुई किल्लत

132 केवीए के 33/11 उपकेंद्र की इनकमिंग फुंकी , चार गांवों सहित कस्बा सराय अंधेरे में डूबा, पशुओं के लिए चारा व पानी की हुई किल्लत

24 घंटे से जन जीवन हुआ अस्तव्यस्त

होने से उपभोक्ता परेशान

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय,। कस्बे के 132 केवीए के विद्युत केंद्र से संबद्ध 33/11 के उपकेंद्र की बुधवार की रात आये फाल्ट से मशीन में आग लग गई, जिससे कस्बे सहित चार गांवों की आपूर्ति ठप्प हो गई। घरेलू उपभोक्ताओं सहित सिंचाई के लिए किसान भी परेशान रहे। वहीं दैनिक कार्यो के लिए जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

बुधवार की रात कस्बे के 33/11 उपकेंद्र पर इन्कमिंग मशीन में आग लगने से कस्बा सराय सहित बरसिया लुहारा, पूठड सहित खिंदौड़ा के जंगल की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। करीब 10 हजार परिवारों में बुधवार की रात से आपूर्ति नही मिल पाने से अंधेरा व दैनिक कार्य बाधित हो रहे हैं। इस दौरान जहां घरो में पानी की किल्लत को लेकर महिलाएं इधर उधर से पानी भरने को मजबूर हैं ,वहीं किसानों को पशुओ के चारे के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कस्बे के व्यपारियो का भी व्यापार प्रभावित हुआ है ।

इस दौरान जगह जगह लोग किराये पर जनरेटर की व्यस्वस्थ से पानी भरने को मजबूर हैं। वहीं हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि भी प्रभावित हो रही है। कस्बेवासियों सहित ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से जल्द आपूर्ति कराने की मांग की है | जेई प्रदीप कुमार का कहना है की जल्द आपुर्ति सुचारू कर दी जाएगी |