बिजली घरों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

बिजली घरों से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

••लाइनमैन संविदा कर्मी देता था बिजली घरों के सामान की सूचना

••13 कुंतल बिजली के तार सहित चोरी के 6 बैटरे भी बरामद

••अवैध बंदूक, तमंचे, चाकू व कारतूस भी मिले

••चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल व 2 बुलेरो पिकअप भी ली कब्जे में

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।थाना दोघट पुलिस एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बिजली घरों से कीमती सामान तथा वायर आदि की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार। चोरी की घटनाओं के खुलासे के साथ ही बड़ी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान भी बरामद। 

थाना दोघट में दर्ज कराई गई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए एसपी अर्पित विजयवर्गीय के दिशा निर्देश के क्रम में सक्रिय हुई थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से बड़ी सफलता हासिल की। गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 13 कुंतल बिजली के तार सहित 6 बैटरे,3 इंसुलेटर 11 हजार वोल्ट,अवैध बंदूक, तमंचे ,कारतूस, चाकूओ सहित

घटना में प्रयुक्त उपकरण,1मोटर साइकिल , 2 बुलेरो पिकअप गाडी भी बरामद की गई। पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी सोनवीर सिंह व सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

मुजफ्फरनगर, शामली सहित बागपत के विभिन्न थानों में सक्रिय गिरोह के सदस्यों पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी विजयवर्गीय ने बताया कि, चोरी की घटनाओं के लिए बिजली विभाग का एक लाइनमैन संविदा कर्मी मोहित उर्फ बंटी तमाम सूचनाएं देता था। पकड़े गए अभियुक्त मोहित पुत्र जयप्रकाश भभीसा कांधला, अरविंद पुत्र विशाल बुढाना, नोमान पुत्र दारा कांधला, मोहित पुत्र सुंदर तमेलागढी व मनोज पुत्र रामकिशन झिंझाना का रहने वाले हैं।