टोलप्लाजा कर्मियों द्वारा भाकियू जिलाध्यक्ष से अभद्रता पर धरना, अडिग भाकियू के आगे टोल अधिकारियों ने गलती स्वीकारी
सीओ खेकड़ा को ज्ञापन देकर धरना समाप्त
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष के साथ बालैनी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों द्वारा अभद्रता करने से नाराज संगठन के लोगों ने टोल प्लाजा पर धरना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया ,लेकिन वह आलाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में मौके पर पहुँचे सीओ ने ज्ञापन लेकर धरने को समाप्त कराया।
शनिवार की शाम भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बागपत जिलाध्यक्ष नरेशपाल सिंह के साथ बालैनी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने टोल लेने को लेकर अभद्रता कर दी। जिसके विरोध में रविवार की दोपहर संगठन के लोग टोल प्लाजा पहुँचे और धरना देना शुरू कर दिया | धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुँची बालैनी पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया ,लेकिन वह नही माने | बाद में मौके पर कई थानों की पुलिस भी आ गई, मगर संगठन के लोग आलाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद टोल के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और टोल कर्मियों की तरफ से गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा व्यवहार नही होने का आश्वासन दिया।
वहीं धरने की सूचना पाकर सीओ विजय चौधरी मौके पर पहुँचे और उनका ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान संजीव दांगी, महावीरी, बसंत पहलवान, कुलदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह, मंजू देवी, ममतेश, कमलेश, आदेश दांगी, जितेंद्र, नरेंद्र आदि मौजूद रहे |