जसाला में लगा रोजगार मेला, 100 से अधिक छात्रों को रोजगार

जसाला में लगा रोजगार मेला, 100 से अधिक छात्रों को रोजगार
शामली। जसाला स्थित महामाया पालीटैक्नीक आफ इन्फारमेशन टैक्नोलोजी में मैकेनिकल प्रोडक्शन, आटो मोबाइल, इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियर, इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 150 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली।
जानकारी के अनुसार कांधला के जसाला स्थित महामाया पालीटैक्नीक आफ इन्फारमेशन टैक्नोलोजी में में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में अंतिम वर्ष व 2021-22 तथा 2023 के मैकेनिकल प्रोडक्शन, आटो मोबाइल, इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियर, इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं सहित प्रदेश की कई पालीटैक्नीकी संस्थाओं से 150 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मेले में शामिल छात्र-छात्राओं का कई प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को रोजगार मिला। रोजगार मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य नवीन कुमार तथा मेजर शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के सेवायोजन अधिकारी कपिलदेव अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जसवीर सिंह, काजल सांगवान, श्वेता, जितेन्द्र कुमार, सुभाष चंद, ललित कुमार, धर्मप्रकाश, श्रवण कुमार आदि भी मौजूद रहे।