हाइटेंशन लाइन में हुए फाल्ट से 18 बीघा गन्ने की फसल हुई आग के हवाले, दुखी किसानों को कौन सम्भाले!
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। आवारा पशु, मौसम की मार से पीड़ित किसानों पर बिजली विभाग भी कम मेहरबान नहीँ है, जिसके चलते तकनीकी कमजोरी के कारण हुए फाल्ट से किसानों की तैयार गन्ना फसल पर आफत की चिंगारी ने 18 बीघा गन्ना फसल पर कहर ढा दिया |
निरपुड़ा निवासी किसान शौराज के खेत में स्थित विद्युत् ट्रांसफार्मर में हाइटेंशन विद्युत लाइन के जंफर बंधे हुए हैं, रविवार को ट्रांसफार्मर के जंफर फुंक गए, जिससे चिंगारी ने गिरकर नीचे खड़ी गन्ने की फसल को आग के हवाले कर दिया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे किसानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सुरेश पुत्र जयसिंह की चार बीघा, सुखपाल पुत्र पिरथी की तीन बीघा, कृष्ण पुत्र बलजीत की तीन बीघा, शौराज पुत्र सीता की छह बीघा, सूरजबली पुत्र पीतम निवासी निरपुड़ा की दो बीघा गन्ना की फसल जल चुकी थी।
पीड़ित किसानों ने इसकी सूचना निरपुड़ा बिजली घर तथा दोघट थाने पर दी। ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों को जली फसल के मुआवजा दिलाने की मांग की है।