संचारी रोगों पर काबू पाने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, 7 मई तक है विशेष पखवाड़ा

संचारी रोगों पर काबू पाने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, 7 मई तक है विशेष पखवाड़ा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।स्वास्थ्य विभाग की टीमें संचारी रोग अभियान के तहत घर घर दस्तक देकर जागरूक करने में जुटी हैं। इस दौरान घरों के मुख्य द्वार पर आशा, आंगनबाडी की टीम बचाव के संदेश लगाकर ,लोगों को रोगों से बचाव के उपाय भी बता रही हैं।

बता दें कि, गर्मी के मौसम में संचारी रोगों का प्रकोप बढ जाता है। ऐसे में घर, गली, मौहल्लों में सफाई, उचित खानपान आदि उपायों से स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकती है। सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता अभियान सात मई तक है। इसमें आशा, आंगनबाडी, एएनएम मिलकर संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों को घर-घर दस्तक देकर, उन्हें चिन्हित करने के साथ-साथ इसके बचाव के प्रति जागरूक करने में जुटी हैं।