जिला पंचायत सदस्य के रूप में एक करोड़ से अधिक के रटौल में विकास कार्य कराने के दम पर मुंतज़िर ने चैयरमेनी की दावेदारी
पत्रकार शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | रटौल को नगर पंचायत घोषित कर पहली बार चेयरमैन पद का चुनाव होना है , लेकिन गाँव को नगर बनाने या नगर जैसी सुविधा मुहैया कराने की महती जिम्मेदारी निभाने में कौन सक्षम होगा, यह तो वक्त ही बताएगा, फिलहाल आधा दर्जन से अधिक चेयरमैन पद के उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है |
रटौल की जनता के रुझान और लगाव की बात करें ,तो हाजी मुंतज़िर के पास फिलवक्त आवागमन बढ़ा है, तथा लोग अपने रुके पडे कामों को बनवाने में उनकी मदद से प्रशासन और विभाग पर दबाव से पूरा कराने में कामयाब भी होते दिख रहे हैं |
ग्राम प्रधान को चुनते आए रटौल में अबकी बार चेयरमैन का चुनाव होने वाला है , नयी योजनाएं, सरकारी अनुदान, आय के संसाधन के रूप में गृहकर, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति आदि के लिए क्षमतावान चैयरमेन की तलाश में ऊहापोह की स्थिति में नागरिकों को फिलहाल हर कोई अपनी योग्यता सिद्ध करने में लगा है और नागरिक भी इस दौरान सभी दावेदारों के नजदीक जाकर योग्यता और क्षमता का अंदाज़ा लगाने में जुटे हैं |
अभी तक आधा दर्जन से अधिक चेयरमैन पद के प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए वादों इरादों के साथ मैदान में उतरने का मन बनाया है | युवाओं की बात करें तो, हाजी मुंतज़िर की युवाओं से पहले से ही मिलनसारी रही है, जो अब उसके काम आ रहा है | हाजी मुंतजीर से बात करने पर उन्होंने बताया कि, 40 वर्षों से गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, रटोल की जनता यदि उन्हें चेयरमैन पद पर बैठाती है ,तो गांव को नगर बनाने की मुहिम में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे | बताया कि,पिछले 5 वर्ष जिला पंचायत सदस्य रहते हुए भी नाली, सड़कों से लेकर धर्मस्थलों तक करोड़ों रुपयों से अधिक के कार्य कराए हैं | हमारा मकसद रटौल गांव में विकास कराना है और कराते रहेंगे |