चैकिंग के दौरान बाइक सवारों ने की फायरिंग, उपनिरीक्षक घायल, पुलिस टीम ने घेर कर बाद मुठभेड़ दोनों पकड़े

नगर में चैन लूट की दो घटनाओं का हुआ खुलासा, मिली दोनों लूटी हुई चैन

आपराधिक इतिहास के आधार पर एक बदमाश पर दिल्ली और पश्चिमी यूपी के थानों में 80 मुकदमे दर्ज
नागरिकों ने लूट की घटना के सफल अनावरण पर थाना पुलिस को दी बधाई
••घायल उपनिरीक्षक की कुशलक्षेम भी पूछी नागरिकों ने

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत। चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर किया तमंचे से हमला। सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह हुए घायल। लेकिन इसके बावजूद पुलिस पार्टी ने हिम्मत व तेजी दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया तथा बाद मुठभेड़ दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। 

सराय रोड पर वाहनों की चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने फटाक से मार डालने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया और बाइक और तेज गति से दौडा ली। लेकिन, सजग पुलिस टीम ने बिना कोई देरी किए बदमाशों को घेर लिया तथा हल्का बल प्रयोग करते हुए बाद मुठभेड़ दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अंतर्राज्यीय सरगना निकले। इनमें से रिहान पुत्र मौ आलम न्यू ओखला जाकिर नगर के विरुद्ध एक -दो नहीं, 80 आपराधिक रिकॉर्ड पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के विभिन्न थानों में पाया गया। वहीं उसके साथी जाकिर पुत्र शमशाद न्यू सीमापुरी पर अभी 19 मुकदमे दर्ज हैं, जो बागपत सहित गाजियाबाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। 

इसके साथ ही थाना बडौत पुलिस ने थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी तथा मंदिर ठाकुरद्वारा के पास हुई गले की चैन स्नैचिंग की दो घटनाओं का भी सफल अनावरण करते उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस .315 बोर व 1 मोटर साईकिल, 1 फर्जी नम्बर प्लेट ,2 हैलमेट ,2 पेचकस तथा लूटी हुई 2 चैन (पीलीधातु) व 3000 रुपये नगद भी बरामद किए गए। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोनों ने आवास विकास कालोनी में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका उल्लेख वादी अर्पित पुत्र सुधीर ने रिपोर्ट में दर्ज   कराया था। लूट की घटनाओं के सफल अनावरण पर लोगों ने स्थानीय पुलिस की सराहना की है।