सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल में थानाभवन पुलिस की किरकिरी

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रही है उक्त ऑडियो थानाभवन क्षेत्र की बताई जा रही है। जिसमें क्षेत्र का एक सम्मानित व्यक्ति स्कूल में हुई चोरी के संबंध में स्कूल के एक अध्यापक से वार्ता कर रहा है। वार्ता में अध्यापक ने बताया कि हमने अपने स्तर से जानकारी जुटाकर चोरों के नाम पुलिस को बता दिए हैं।जिसके बाद उक्त चोरों ने उन्हें चोरी का माल बाजार से नया दिलवाने का वायदा किया एवं बाजार में कई दुकानदारों के पास उन्होंने सामान के पैसे जमा करा दिए हैं। जिससे उन्हें नया सामान मिल जाएगा। वहीं उक्त युवक यह भी कह रहा है कि जब पुलिस को चोरों के नाम बता दिए गए हैं तो उक्त लोगों को उठाकर पुलिस कम से कम कड़ाई से पूछताछ तो करें।जिससे आगे से घटना ना हो सके और उनके घरवालों को यह पता चल सके की उनके बच्चे इस तरह के काम करते हैं। यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त युवकों को पकड़ लिया ओर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोरों को जेल भेज दिया। चर्चा है कि अगर ऑडियो वायरल ना होती तो पुलिस को चोरी की कानो कान खबर ही नहीं थी।क्षेत्र के पीड़ित लोगों ने अनेकों बार पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाए हैं। भवन पुलिस समय रहते कोई कारवाही नही करती इस बात का जिक्र भी ऑडियो में है। पुलिस की सही और समय पर कारवाही ना होने से घटनाओं की पुनरावृति हो जाती है और बड़ा रूप ले लेती है। थानाभवन पुलिस की कार्यशैली इस तरह की मानी जा रही है कि ज्यादातर मामलों को इस स्तिथि में लाकर छोड़ देते हैं कि पीड़ित अपने मामले में संतोषजनक कार्रवाई ना होते देख कानूनी आश छोड़ देते हैं। जिस कारण मामलो को आराम से मैनेज कर लिया जाता है।