श्रीगणेश महोत्सव में दसवें दिवस श्रद्धालुओं ने किया गणपति बप्पा के विनायक स्वरूप का अर्चन-वंदन

श्रीगणेश महोत्सव में दसवें दिवस श्रद्धालुओं ने किया गणपति बप्पा के विनायक स्वरूप का अर्चन-वंदन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा । अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित श्रीगणेश महोत्सव के दसवें दिन श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के विनायक स्वरूप की पूजा-अर्चना कर सुख,शांति, वैभव और पुत्र रत्न प्राप्ति के लिये प्रार्थना की। 

श्रीगणेश महोत्सव में दसवें दिवस पं सुभाष चंद्र शास्त्री ने यजमान नरेंद्र शर्मा द्वारा भगवान गणपति के विनायक स्वरूप की पूजा-अर्चना कराई। नवग्रह, भद्र मंडल, चौदस मार्दिका ओंकारेश्वर, श्री का पूजन, पंचामृत से स्नान व वस्त्र, यज्ञोपवीत, नैवेद्य, फल, फूल श्रद्धालुओ ने भगवान को अर्पित किये।धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने बताया कि, 17 सितम्बर को यज्ञ व भोग भंडारा तथा 1बजे गणपति प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा यात्रा प्रारंभ होगी। 

सायंकालीन भजन संध्या में राजू दीवाना, टीनू रुहेला, टीना पांचाल, सुरेंद्र शर्मा ने भक्तिमय भजनों पर भक्तजन जमकर थिरके।इस अवसर पर अतुल रुहेला, ब्रजपाल शर्मा, सुरेंद्र भैया,रेखा शर्मा अध्यक्षा , श्वेता ठाकुर करुणा शर्मा, कुमकुम, रेखा, अंजलि, कृष्णा, रुपल, डा.कपिल गौड़, कुलदीप शर्मा, मेहुल प्रजापति, श्रद्धानंद, संजय प्रजापति, , हरि ओम, अखिलेश कौशिक, नरेंद्र मोहन, हर्ष दामा पिंटू तेवथिया, शिवानी, प्रज्ञा, प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।