विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्रदान का संकल्प लें :अभिमन्यु गुप्ता
लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर, 144 की जांच, 36 रोगियों के होंगे निशुल्क आपरेशन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत |विश्व दृष्टि दिवस को लायंस क्लब द्वारा लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर व नेत्रदान का संदेश देते हुए मनाया |शिविर का उद्घाटन जॉन चेयरमैन लॉ दीपक गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया |
अपने सम्बोधन में सभी से अंधता निवारण में सहयोग और समाज में नेत्रदान के प्रति जनजागृति की अपील करने अपील की | दृष्टि दूत के नाम से प्रसिद्ध लॉ अभिमन्यु गुप्ता ने विश्व दृष्टि दिवस के पावन अवसर पर सभी से मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि, मृत्यु के उपरांत नेत्रदान से दो व्यक्तियों की नेत्रों में रोशनी आ जाती है |
लायंस क्लब के सचिव एमजेएफ लॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉक्टर दीपक शर्मा ने 144 नेत्र रोगियों की जांच की, जिनमें 62 को चश्मे प्रदान किए गए एवं 36 रोगियों को लेंस युक्त मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए वाहन द्वारा लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली भेजा गया | आपरेशन के लिए चयनित नेत्र रोगियों के लिए लेंस दवाइयां भोजन सभी सुविधाएं क्लब की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी |
इस अवसर पर लॉ डॉ रामलाल,लॉ आशुतोष मित्तल,अजय मित्तल,लॉ अंकित जिंदल,प्रदीप नैन,नरेश अग्रवाल, डॉ दुष्यंत शर्मा का सहयोग रहा |