धर्म मार्ग पर चलना सिखाते हुए कष्ट पर विजय पाना भी सिखाती है श्रीमद् भागवत :दंडी स्वामी सत्यदेव आश्रम

धर्म मार्ग पर चलना सिखाते हुए कष्ट पर विजय पाना भी सिखाती है श्रीमद् भागवत :दंडी स्वामी सत्यदेव आश्रम

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। श्री सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा के तत्वाधान में श्री अग्रसेन भवन में चातुर्मास कर रहे दंडी स्वामी सत्यदेव आश्रम जी महाराज ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को सुनाते हुए बताया कि, जो सत्य है वही धर्म है, जो असत्य है वह अधर्म है, जो धारण करने योग्य है वही धर्म है ।सत्य ही ईश्वर है, अत:धर्म ही ईश्वर है व ईश्वर ही धर्म है।साथ ही जो नित नूतन व चिर पुरातन है वही सनातन है। 

महासभा के सचिव डॉ दीपक गौतम ने बताया ,आज का पुराण पूजन एवं आरती अतुल गुप्ता हंस मेडिकल स्टोर वालों द्वारा की गई। बताया कि, दंडी स्वामी सत्यदेव आश्रम जी महाराज का चातुर्मास जो 17 जुलाई से प्रारंभ हुआ था जिसमें श्रावण मास में श्री शिव महापुराण कथा हुई भाद्रपद मास में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को दंडी स्वामी जी ने अपने श्री मुख से सभी भक्तों को सुनाते हुए 17 सितंबर को श्रीमद्भागवत महापुराण का पारायण होगा तथा 18 सितम्बर को भंडारा प्रसाद होगा। 

इस अवसर पर सनातन धर्म सभा के ब्रह्म सिंह गोयल हंसराज गुप्ता डॉ मल्होत्रा मंसाराम गर्ग धर्म प्रकाश वर्मा रामकुमार शर्मा कृष्णपाल शर्मा दिनेश गोयल आदि भक्त उपस्थित रहे।