सहारा इंडिया के कार्यकर्ता और जमाकर्ताओं ने दिया धरना, बड़े आंदोलन की चेतावनी

सहारा इंडिया के कार्यकर्ता और जमाकर्ताओं ने दिया धरना, बड़े आंदोलन की चेतावनी

आरोप : कोर्ट के आदेश के बावजुद सरकार नहींं कर रही है सुब्रत राय के खिलाफ कार्रवाई

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | जमाकर्ताओ औऱ कार्यकर्ताओ ने बिनोली रोड स्थित बन्द पड़े सहारा इंडिया के कार्यालय पर अपनी धनराशि के भुगतान को लेकर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया | इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता व जमाकर्ता मौजूद रहे और अपने भुगतान की मांग को लेकर सहारा इंडिया व सुब्रत राय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे | इस दौरान शोषित उपभोक्ताओं व कार्यकर्ताओं ने मोदी -योगी सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की |

कार्यकर्ताओं व जमाकर्ताओ का कहना है कि, सरकार चाहे ,तो सुब्रत राय से 1 मिनट में भुगतान दिला सकती है ,लेकिन सुब्रत राय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होने के बाद भी ,सरकार उन्हें गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है | उन्होंने दी है कि, अगर जल्दी ही तक भुगतान नहीं किया गया, तो सहारा के जितने भी पीड़ित हैं, वह फिर एक बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे |


धरने में संसार सिंह,उदयवीर सिंह अजेंद्र सिंह,नौशाद अली,सरफराज अली,वीरेंद्र सिंह,आनन्द कुमार,मोहित जिंदल,राजीव कौशिक,सत्यप्रकाश तोमर,अजय कुमार,धीरेंद्र कुमार, देविंद्र गुप्ता आदि बड़ी संख्या में आकर अपनी पीड़ा व आक्रोश व्यक्त करते रहे तथा बडे आंदोलन का आगाज करने की बात करते रहे