उपजिलाधिकारी द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेले में सुरक्षा व्यवस्था व हो रहे कार्यों के मद्देनजर की समीक्षा बैठक
डलमऊ रायबरेली। तहसील सभागार मे उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा के द्वारा मेले में कार्य कर रहे ठेकेदार एवं कर्मचारियों के साथ की समीक्षा बैठक। बैठक में पार्किंग की व्यवस्था एवं पार्किंग के अंदर लाइट की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सख्त निर्देश दिया एवं बैरी केटिंग कराने का सुझाव दिया जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी या घटना ना होने पाए इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया श्रद्धालुओं को स्नान करते समय किसी भी प्रकार की डूबने जैसी अप्रिय घटना ना घटित हो इस पर फोकस करते गंगा नदी के अंदर बैरी केटिंग के साथ-साथ जाली की भी व्यवस्था की जाए एवं मां गंगा नदी के किनारे लाइटिंग की भरपूर व्यवस्था करने व नाव नाविकों एवं गोताखोरों की पर्याप्त मात्रा में रहने एवम सड़कों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराने के लिए आदेशित किया गया , पुलिस प्रशासन की तरफ से कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी व डलमऊ चौकी इंचार्ज सुनील वर्मा शासन प्रशासन के संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा के साथ साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ सभासद दीपू जयसवाल विनोद निषाद मन्नू मिश्रा परवेज खान ठेकेदार संतोष पांडे नवल जायसवाल दीपू यादव गंगा आरती के संचालक पुकुन पंडा सफाई नायक आशीष श्रीवास्तव लिपिक शोहराब अली डलमऊ सदर के लेखपाल शिवम् सिंह राठौर आदि लोग मौजूद रहे।