जिला सहकारी बैंक लिo, रायबरेली ने किया दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बैंक द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की दी गई जानकारी l
रायबरेली। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा गुड गवर्नेंस एवं संस्थान प्रबंध विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 1 नवंबर 2022 से 2 नवंबर 2022 तक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रायबरेली में किया गया। प्रशिक्षण में विजय प्रताप सिंह पप्पू लोहिया अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रायबरेली द्वारा पैक्स अध्यक्षों संचालकों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित करते हुए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषकों की आय दोगुनी किए जाने में पैक्स के महत्वपूर्ण इकाई के रूप में कार्य किए जाने पर बल दिया। साथ ही पैक्स के व्यवसाय वृद्धि एवं समस्याओं पर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए उसके निदान करने का आश्वासन दिया गया तथा आवाहन किया गया कि कृषकों की आय को दोगुना करने में पैक्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें इसके अंतर्गत कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के निदेशक श्रीमती रितु गुप्ता के मार्गदर्शन में दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान से आए अनिल कुमार सिंह उप महाप्रबंधक संकाय सदस्य एवं अतुल चंद्र पाठक उप महाप्रबंधक संकाय सदस्य द्वारा सहकारिता के अर्थ एवं सिद्धांत पैक्स लाभप्रद व्यवसाय विकास योजना संस्थान संग्रहण एनपीए वसूली प्रबंध समिति के दायित्व समिति के अध्यक्ष संचालक क्या करें क्या ना करें पैक्स को बहु सेवा केंद्र के रूप में विकसित करने तथा समितियों को बैंक की शाखाओं के रूप में माइक्रो एटीएम के माध्यम से जोड़ने बिजली का बिल जमा करने की जानकारी दी गई जिसमें जिला सहकारी बैंक रायबरेली से संबंध समितियों मजबूत होकर कार्य करेंगी तथा जनपद के किसानों को सीधा लाभ होगा कार्यक्रम में सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि एवं उर्वरक वितरण को बढ़ाने के साथ अन्य कार्यों को प्रारंभ करने पर बल दिया जाएगा।