ओमान तट पर टैंकर पलटा,चालक दल में शामिल 13 भारतीयों समेत 16 लोग समुद्र की गहराई में हुए गुम

ओमान तट पर टैंकर पलटा,चालक दल में शामिल 13 भारतीयों समेत 16 लोग समुद्र की गहराई में हुए गुम

महेन्द्र राज  (मण्डल  प्रभारी)

बीते दिवस ओमान के तट पर एक तेल टैंकर के पलट जाने से उसके चालक दल मे शामिल 13 भारतीयों व 3 श्रीलंकाईयों समेत कुल 16 सदस्य लापता हो गए।सल्तनत के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि कोमोरोस ध्वज वाला एक तेल टैंकर रास मदरकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में दुक़म बंदरगाह शहर के पास पलट गया।

दुक़म बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है,जो सल्तनत की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं के करीब है।जिसमें शामिल एक प्रमुख तेल रिफाइनरी जो कि दुक़म के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा होने के साथ ही साथ ओमान की सबसे बड़ी एकल आर्थिक परियोजना भी है।

जहाज की पहचान अब प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में की गई है। खोज जारी रहने के दौरान कहा गया कि "जहाज के चालक दल के सदस्य अभी भी लापता हैं।समुद्री यातायात सूत्रों के अनुसार तेल टैंकर यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था।

समुद्रिक विवरण़ के अनुसार यह जहाज 117 मीटर लंबा तेल वाही टैंकर पोत है, जिसका निर्माण 2007 में हुआ था।