चित्रकूट-समाजसेवी शिक्षक ने सीआईसी प्रधानाचार्य को किया सम्मानित।
चित्रकूट। सेवानिवृत्ति शिक्षक प्रताप नारायण सिंह द्वारा विद्यालय को बड़ी कुशलता एवम परिश्रम से संचालित करने के लिए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान को नव वर्ष में अंगवस्त्र व प्रशंसा पत्र दिया गया। बता दें कि सेवानिवृत्ति शिक्षक प्रताप नारायण सिंह चित्रकूट इंटर कॉलेज में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्य कर चुके हैं और चौधरी शिव सहाय सिंह इंटर कॉलेज जयरामपुर फतेहपुर में वह प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता एवं अनुशासन के लिए जाने जाते थे। लगभग उन्हें सेवानिवृत हुए 22 वर्ष हो गए तभी से वह लगातार निराश्रित वृद्धजनों दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों के दुख तकलीफ में यथा संभव सहायता करते रहते हैं । भीषण सर्दी में वह व्रद्धजनों, निराश्रित जरूरतमंदों गरीबों को कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से बचाने का भी काम कर रहे हैं । वह मूलत बछरन गांव के हैं वहां के गरीब उन्हें अपना मसीहा मानते हैं। वह हमेशा युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं । गत दिवस उन्होंने गांव के छः युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त होने पर बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया इसके अलावा चार और मेधावी छात्रों को भी उनके द्वारा सम्मानित किया गया।